अमृत उद्यान कहाँ है? Amrit Udyan khan Hai?

विशेष रूप से UPSC prelims and Mains के लिए उपयोगी

क्या है अमृत उद्यान और इसकी विशेषताएं ?

चर्चा में क्यों?

हाल ही में दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल कर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया गया है। इस मुग़ल गार्डन का नाम देश की राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने बदला है।

  • राष्ट्रपति भवन में स्थित सभी उद्यानों की पहचान अमृत उद्यान (Amrit Udyan) से होगी
  • अमृत उद्यान (Amrit Udyan) को 31 जनवरी से खोला जायेगा।

भारत में स्थित मुग़ल शैली के गार्डन?

  • मुगल अपने बागों की सजावट और सुंदरता के लिए जाने जाते थे
  • दिल्ली के मुग़ल गार्डन का निर्माण ब्रिटिशों ने करवाया था
  • बाबरनामा- बाबर का पसंदीदा उद्यान फ़ारसी चारबाग शैली का उद्यान है
  • फ़ारसी चारबाग शैली को मुग़ल शैली के उद्यानों के रूप में जाना जाता है
  • मुग़ल शैली में इंडो-पर्शियन शैली का रूप समाहित है, इस उद्यान का आकार चतुर्भुज होता है।
  • इस प्रकार की शैली को मुग़ल गार्डन शैली या इंडो-पर्शियन शैली के नाम से भी जाना जाता है
  • बनाने का उद्देश्य- मनुष्य सीधे प्रकृति से जुड़ सके
  • चतुर्भुज उद्यानों को पैदल मार्ग या जलमार्ग के जरिये चार छोटे छोटे भागों में विभाजित किया जाता है।
  • फव्वारों का भी निर्माण होता है
  • फव्वारेजीवन चक्र के प्रतीक
  • इन मुगल गार्डनों की स्थिति, केवल उसके शासित राज्यों में ही मौजूद
  • फ़ारसी साहित्य में बाग़ों को जन्नत के रूप में वर्णित किया गया है

उदाहरण

  • भारत के कुछ अन्य जगह जहां मुगल गार्डन पाए जाते हैं।
  • जैसे – दिल्ली में हुमायु के मकबरे के पास के बगीचे, श्रीनगर का निशात बाग़।
  • इन गार्डनो को मुग़ल गार्डन का उपनाम दिया गया है।

दिल्ली में स्थित मुग़ल गार्डन कैसे बना 

  • अंग्रजों ने भारत की राजधानी को 1911 में कलकत्ता से दिल्ली में स्थान्तरित किया था।
  • एक विशाल कवायद जिसमें एक पुरे नए शहर शहर नई दिल्ली का निर्माण शामिल
  • इस मूलयवान कालोनी को ब्रिटिश क्राउन की सत्ता की सीट के लिए बनाया गया
  • वायसराय हॉउस के निर्माण के लिए लगभग 4,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया
  • सर एडविन लुइयंस को रायसीना हिल पर इमारत को डिजाइन करने का काम दिया गया।
  • लुटियंस के डिजाइन भारतीय शैलियों के साथ क्लासिकल यूरोपीय वस्तुकल के संयुक्त तत्व
  • ये अद्वितीय सौंदर्य का निर्माण करते हैं जो लुटियंस दिल्ली में दिखता भी है
  • वायसराय हॉउस के पिछले हिस्से में एक बड़ा बगीचा बनाना था।
  • तत्कालीन वायसराय की पत्नी लेडी हार्डिंग ने योजनाकारों से मुग़ल शैली का उद्यान बनाने को आग्रह किया
  • वायसराय की पत्नी लेडी हार्डिंग पुस्तक गार्डन ऑफ़ डी ग्रेट मुगल्स (1913) से प्रेरित थी
  • इसके साथ ही लेडी हार्डिंग भारत के भर्मण के दौरान श्रीनगर और हुमायु के मकबरे के पास के उद्यानों को देखा था, जिससे वे प्रभावित हुई थी।
  • निशात बाग़ और शालीमार जैसे बागों को देखकर
  • रायसीना हिल पर बने आलीशान वाइसरॉय हाउस, जिसे अब राष्ट्रपति भवन के नाम से जाना जाता है

मुगल गार्डन (अमृत उद्यान) की मुख्य विशेषता क्या है?

  • बगीचे का लेआउट 1917 तक तैयार हो गया था, लेकिन प्लांटिंग 1928-29 में शुरू की गई
  • डायरेक्टर ऑफ़ हॉर्टिकल्चर – विलियम मुस्टो; गुलाब उगाने में कुशल

गुलाब की किस्म

  • गार्डन ,में मौजूद कई गुलाब की किस्‍मों के नाम मशहूर हस्तियों के नाम पर रखे गए हैं. जैसे- मदर टेरेसा, अब्राहम लिंकन, जॉन एफ कैनेडी, क्‍वीन एलिजाबेथ आदि
  • ट्यूलिप और हेलिकोनिया जैसे फूलों की नई
  • मुगल गार्डन में कलकत्‍ता से घास लाकर लगाई गई,
  • हर कोने से एकत्रित 250 से अधिक विभिन्न किस्मों के संकर गुलाब लगाये
  • मुगल गार्डन/अमृत उद्यान में सबसे ज्‍यादा फूल फरवरी- मार्च में खिलते हैं।
  • यहां के गुलाबों के नाम- मृणालिनी, एडोरा, एफिल टावर और ताजमहल जैसे नाम पर भी रखे गए हैं।

किसके सहयोग से आई विविधता ?

  • समय के साथ उद्यान विकसित हुए हैं।
  • सी. राजगोपालाचारी (भारत के पहले गवर्नर जनरल) ने देश में खाद्यान्न की कमी के चलते स्वयं भूमि की जुताई की और बगीचे के एक हिस्से को खाद्यान्न के लिए समर्पित किया
  • न्यूट्रिशन गार्डन (दलीखाना) जैविक रूप से विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती भी की जाती है
  • राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने एक कैक्टस गार्डन जोड़ा, एपीजे अब्दुल कलाम ने कई थीम आधारित गार्डन जोड़े: म्यूजिकल गार्डन से लेकर आध्यात्मिक गार्डन तक
  • साथ ही  एपीजे अब्‍दुल कलाम ने मुगल गार्डन में दो झोपड़ी भी बनवाई- थिंकिंग हट और अमर चोपड़ी.

पहला मुग़ल बाग़

भारत में पहला मुग़ल बाग़ बाबर ने आगरा में बनवाया था और उसे हश्त-बहिश्त कहकर पुकारा था, फ़ारसी शब्द बहिश्त जिसका पर्यायवाची जन्नत है। फ़ारसी में बागों के लिए गुलिस्तां, गुलशन, चमन, बूस्तान आदि नामों का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।

  • बाबरनामा में बाबर ने लिखा था की मुझे पर्सियन स्‍टाइल के चारबाग बेहद पसंद हैं।
  • पर्सियन स्‍टाइल का मतलब ऐसे बागों से है , जिनकी आकृति चार अलग-अलग सेक्‍शन होते हैं.

प्रीलिम्स प्रश्न-

1. मुगल गार्डन का लेआउट कब बनकर तैयार हुआ था?

A. 1916
B. 1917
C. 1918
D. 1919

सही उत्तर- B. 1917

Leave a Comment