अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, कला साहित्य (International Relations, Art Literature)
खबर
हाल ही में भारत को 2 ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, पहला पुरस्कार दक्षिण भारत की फिल्म RRR के गाने “नाटू” और दूसरा पुरस्कार शार्ट डोकुमेंटरी के लिए प्राप्त हुआ है।
ऑस्कर क्या होता है?
ऑस्कर एक पुरस्कार होता है जो फिल्म उद्योग में उत्कृष्टता (excellence) के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार अमेरिका की एक संस्था, ऑस्कर अवॉर्ड्स एकेडमी (Academy Awards Academy) द्वारा संचालित किया जाता है। यह अमेरिकी फिल्म उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों में से एक है और इसे साधारणतः ‘ओस्कर (Oscar)‘ के नाम से जाना जाता है।
यह पुरस्कार बहुत सम्मानित होता है और उन सभी लोगों को सम्मानित करता है जिन्होंने फिल्म उद्योग में अपनी उत्कृष्टता और कौशल के माध्यम से अपने लक्ष्यों को पूरा किया है।
अकैडमी या अकादमी क्या है?
अकैडमी जिसका फूल फार्म “एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एन्ड साइंसेज है, इसे मुख्य रूप से वर्ष 1927 में गठित किया गया था। वर्तमान में इस अकेडमी में 9000 से भी ज्यादा सदस्य हैं।
उद्देश्य- इस अकेडमी का प्राथमिक उद्देश्य “मोशन पिक्चर के कला और विज्ञान पक्ष” को आगे बढ़ाना है।
विचार- इस अकेडमी को गठित करने का विचार सर्वप्रथम “लुई बी मेयर” को जाता है। (एमजीएम स्टूडियो के संस्थापक)
अकैडमी की स्थापना
लॉस एंजल्स में एक सभा का आयोजन हुआ ( लॉस एंजल्स अमेरिका का एक शहर), इस सभा में हॉलीवुड के 36 बड़े व प्रसिद्ध लोग शामिल हुए थे। इन सभी लोगों की मौजूदगी में यह अकेडमी को गठित किया गया था।
इस आयोजन में “डगलस फेयरबैंक्स” भी शामिल थे जो उस समय हॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता थे और यही “एकेडमी ऑफ़ मोशन” के अध्यक्ष भी बने।
अकेडमी के सदस्य बनने की प्रक्रिया
सदस्य कैसे बने?
- अकेडमी के नियमानुसार कोई भी कलाकार जो मुख्यतः फिल्म के निर्माण से जुड़ा हुआ है, चाहे वो कलाकार, डायरेक्टर या लेखक हो
- कई श्रेणियाँ निर्धारित – निर्देशक, अभिनेता, एडिटर, लेखक, सिनमैटोग्राफर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर आदि इसी प्रकार के 17 श्रेणी निर्धारित की गयी है।
- इन 17 श्रेणियों के अलावां एक अन्य श्रेणी भी मौजूद है जिसे “सदस्य-एट-लार्ज” नाम से जानते हैं। इस श्रेणी में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो पिछले “17 श्रेणियों” में नहीं आते हैं।
ऑस्कर के लिए नामांकन और विजेता का निर्धारण
- ऑस्कर के लिए नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकता है।
- केवल अकेडमी का सदस्य ही नामांकन दर्ज कर सकता है, बाहर का कोई अन्य व्यक्ति नामांकन नहीं कर सकता है तथा विशेष श्रेणी के सदस्य अपनी ही “शाखा” से नामांकन कर सकते हैं।
जैसे-
डायरेक्टर- अगर कोई डायरेक्टर इस श्रेणी का सदस्य है तो केवल डायरेक्टर श्रेणी को ही नामांकन कर सकता है इसी प्रकार लेखक इस अकेडमी सदस्य है तो वह केवल लेखक का का लेखक ही नामांकन कर सकता है।
- डायरेक्टर केवल डायरेक्टर, लेखक का नामांकन केवल लेखक और प्रोड्यूसर केवल प्रोड्यूसर नामाकन का नामांकन कर सकता है।
“सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी” एक अपवाद अकादमी का प्रत्येक सदस्य नामांकन कर सकता है।
- एक सदस्य अधिकतम पाँच नाम दे सकता है।
- नामांकन में वरीयता के आधार पर रैंक किया जाता है
- जिस एंट्री को सबसे अधिक वरीयता उसी का फाइनल नॉमिनेशन में चयन होता है।
- यह पूरी प्रक्रिया प्राइसवाटरहॉउस कूपर्स नामक कम्पनी द्वारा संचालन होता है।
विजेता- नॉमिनेशन तय होने पर सदस्यों द्वारा मतदान
- क्रास-ब्रांच वोट की भी अनुमती, सबसे अधिक वोट पर जीत मिलता है।
ऑस्कर की प्रसिद्द प्रतिमा
अकादमी का गठन 1927 में हये था, एक सभा में हुआ था, इस सभा में मोशन पिक्चर्स के लिए पुरस्कार देने का भी विचार किया गया था। इसी लिए फिल्म अवार्ड का भी गठन किया गया।
ऑस्कर पुरस्कार प्रतिमा का डिजाइन MGM ‘सेड्रिक गिवन्स’ द्वारा डिजाइन किया गया था, इसका अधिकारिक नाम “अकेडमी अवार्ड फॉर मैरिट” लेकिन मुख्य रूप से ऑस्कर नाम से प्रचलित।
- प्रत्येक प्रतिमा 400 डॉलर “सोने से नही बनी” केवल प्लास्टर से बना।
- विजेता प्रतिमा को बेच नहीं सकते, 1 डॉलर में अकाडमी को दे सकता है।
भारत और ऑस्कर पुरस्कार
- भारत में फिल्म का विशेष कल्चर दूसरा सबसे पुराना उद्योग
- फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता: विश्व सिनेमा में बडा योगदान
आस्कर के साथ भारत का विशेष सफर
भारत की फिल्म उद्योग ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जानी जाती हैं।
- भानु अथैया (1983)– सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी
- सत्यजीत रे (1992)– लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर
- ए आर रहमान और गुलजार- सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सांग “जय हो“
- रेसुल पुकुट्टी- बेस्ट साउंड मिक्सिंग