पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 2024 (UPSC करेन्ट अफेयर)

योजना-

हाल ही में पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की पहल है, ये योजना भारत में रह रहे सभी लोगों के लिए है, जिसका उद्देश्य सूर्य से ऊर्जा उत्पन्न करना है

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लगाने के लाभ और उद्देश्य-

  • आमतौर पर एक 4 सदस्य के घर में लगभग हर महीने 350 से 450 या 500 किलो वॉट तक बिजली उपयोग की जाती है। जिसका बिल लगभग 2000 से 3500 रूपये होता है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के जरिये हर घर से स्वतः बिजली उत्प्न्न करने का उद्देश्य है, जिसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है, ताकि लोग जागरूक हों और इसे अपने घर में लगाये।
  • प्रत्येक घर से अगर 200 किलोवाट बिजली उत्पन्न होती है तो इससे उपभोक्ता के 1200 से 2000 रूपये की बचत होगी।  इस प्रकार 1 साल में 15000 से 24000 रूपये की बचत होगी।
  • 2 किलो वॉट सोलर सिस्टम लगाने में उपभोक्ता का खर्च लगभग 40 से 60 हजार रूपये होगा, बाकि का पैसा सरकार सब्सिड़ी देगी।
  • ऐसा करने पर उपभोक्ता के लगाए गए रूपये आने वाले 2.5 साल से 3 साल में फ्री हो जायेगा।
  • एक सोलर सिस्टम की गारन्टी लगभग 24 साल की होती है, अर्थात आपके सोलर ख़राब होने पर जिम्मेदारी कम्पनी की होगी।

उपभोक्ता द्वारा खर्च रूपये-

जैसा की नीचे के ग्राफ को देख सकते हैं, 1 किलो वॉट के सोलर सिस्टम पर 30000 रूपये केंद्र सरकार और 15000 रूपये राज्य सरकार देती है, अर्थात 45000 रूपये सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, 1 किलो वॉट के सोलर सिस्टम लगाने के लिए 65000 से 70000 रूपये का खर्च होता है, जिसमें से उपभोक्ता को अपने तरफ से 20000 रूपये लगाने होंगे।

संयंत्र की क्षमता केंद्र सरकार का अनुदान राज्य सरकार का अनुदान कुल अनुमान्य अनुदान अनुमान्य लागत  उपभोक्ता का अंशदान
1 KW 30000 15000 45000 65000 20000
2 KW 60000 30000 90000 130000 40000
3 KW 78000 30000 108000 180000 72000
4 KW 78000 30000 108000 240000 132000
5 KW 78000 30000 108000 275000 167000
6 KW 78000 30000 108000 330000 222000
7 KW 78000 30000 108000 385000 277000
8 KW 78000 30000 108000 400000 292000
9 KW 78000 30000 108000 450000 342000
10 KW 78000 30000 108000 500000 392000

कितने वॉट का सोलर लगवायें?

अपने घर का पिछले महीने का बिजली बिल देखें और उस महीने का उपयोग किया गया यूनिट देखें,  आमतौर पर 100 यूनिट महीने बिजली उपयोग करने पर उपभोक्ता को 1 किलोवॉट सोलर सिस्टम लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन उपभोक्ता को कोशिश करना चाहिए की क्षमता से ज्यादा का सोलर सिस्टम लगा सके, जिससे सोलर सिस्टम की लाइफ ज्यादा हो।

इसके लिए आप अपने नजदीकी सोलर सिस्टम लगवाने वाले दुकान पर जाके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है , जहाँ से आप रजिस्ट्रेंशन खुद कर सकते हैं, या हमारे जरिये निशुल्क भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

हमारे जरिये रजिस्ट्रेशन करने के लिए संपर्क करें +91 7706962151 (Only Whatsapp)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहाँ आपको राज्य, जिला, बिजली वितरण कम्पनी का नाम और अपना बिजली बिल का खाता नम्बर के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 2: सही के बाद आपको अपना नाम दिखाई देगा बिजली वितरण कम्पनी में रजिस्टर है।

स्टेप 3: इसके आगे आपको स्टेप 2 में मोबाईल नंबर देना होगा जो OTP के जरिये वैरिफिकेशन किया जायेगा, ध्यान देने वाली बात जीमेल ऑप्शनल है। इसके बाद कैप्चा कोड देने के बाद रजिस्ट्रेशन कर देना होगा।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आपको पुनः लॉगिन करना होगा, जो मोबाइल नम्बर आपने दिया था उसी नम्बर के जरिये लॉगिन करना होगा।

यहाँ आपको 3 स्टेप में अपना फॉर्म जमा करना होगा।

Leave a Comment